7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में मतगणना के बीच बारिश का अलर्ट, जानें 3-4 दिसम्बर का मौसम अपडेट

Weather Update : राजस्थान में 3 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना के बीच बारिश होने का संभावना है। जानें 3-4 दिसम्बर का मौसम अपडेट।

2 min read
Google source verification
Drops of dew frozen on crops in Bhilwara

Weather Alert

Weather Update : राजस्थान में दो मौसम चल रहा है। एक चुनावी और दूसरा सर्दी का मौसम। 3 दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना है। राजस्थान विधानसभा चुनाव मतगणना में कैसा मौसम रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के 5 संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 3-4 दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव से पूरे राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

बीते 24 घंटे में झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। सूबे में सर्वाधिक बारिश अकलेरा झालावाड़ में 32 मिमी दर्ज की गई है। आज 2 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में दक्षिण हरियाणा व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तर में बना हुआ है। आज उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्य बारिश जारी रहेगी।

माउंट आबू में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुक्रवार को राजस्थान में सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 जगह पर रात का पारा 13 डिग्री से कम दर्ज हुआ। अलवर में रात का पारा 10.2, संगरिया में 10.5, सिरोही में 11.4, फतेहपुर में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, 2 घंटे में इन 5 जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश

10 साल में नवम्बर में सबसे कम सर्दी

अगर पिछले 10 साल की बात की जाए तो नवम्बर महीने में दूसरी बार सबसे कम सर्दी पड़ी है। फिलहाल आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें - weather update e : बर्फीली हवा से सहमा पारा...खेतों में जमी ओस की बूंदे, Video