
Weather Alert
Weather Update: मानसून ने अब राजस्थान को अलविदा कह दिया है। पर मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले इन 2 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। अगर बारिश हुई तो ठंड बढ़ जाएगी। बीते 24 घंटें में राजस्थान का सीकर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा। सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के 11 जिले ऐसे हैं जहां पर तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। ये 20 जिले हनुमानगढ़, चूरू, करौली, फतेहपुर, सिरोही, बारां, धौलपुर, उदयपुर, पिलानी, अलवर और भीलवाड़ा हैं। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी अब रात में ठंडक बढ़ गई।
उत्तर भारत से चलेगी ठंडी हवाएं
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि एक नया वेर्स्टन डिर्स्टबेंस अगले एक-दो दिन में उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय होगा। इस सिस्टम के जाने के बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम ने बदली करवट, मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश
4-5 दिन शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में मौसम आने वाले 4-5 दिन शुष्क रहेगा। इस वजह से दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर - अधिकतम - न्यूनतम
सीकर 36.2 14.5
सिरोही 35.4 15.5
फतेहपुर 38.3 16.6
करौली 37.2 17.1
हनुमानगढ़ 37.3 17.7
भीलवाड़ा 35.4 18
अलवर 36 18.4
चूरू 38.4 18.6
बारां 36.3 18.7
उदयपुर 34.8 18.8
पिलानी 38.3 19.2
धौलपुर 36.6 19.4।
यह भी पढ़ें - weather update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश
Published on:
05 Oct 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
