
patrika photo
IMD ALERT 2 JUNE : प्रदेश में नौतपा का आज आखिरी दिन है। इधर पूरे नौतपा में मौसम बदला हुआ नजर आया। आंधी—बारिश के कारण अधिकांश जिलों में नौतपा के कारण तापमान ज्यादा नहीं बढ़ पाया। मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। राजधानी जयपुर में आज ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी..
मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर सहित कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी..
वहीं, श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
तीन जिलों में मौसम रहेगा सामान्य..
बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर में मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
5 जून तक मौसम में रहेगा बदलाव..
मौसम विभाग का कहना है कि 5 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव बना रहेगा। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में गरज-चमक, आंधी, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने, कच्चे मकानों को नुकसान और यातायात प्रभावित होने जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
Published on:
02 Jun 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
