जयपुरPublished: May 28, 2023 07:52:47 am
Anand Mani Tripathi
Weather Report : राजस्थान में रविवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
weather report : राजस्थान में रविवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 48 घंटे की बात करें तो भीलवाड़ा में 108 मिलीमीटर और रावतसर में 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर मौसम केंद्र में बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा बूंदी, जयपुर शहर, सीकर और आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ तूफानी बारिश होगी। इसके साथ ही इन जगहों पर वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आने की भी संभावना है।