
Imd weather forecast : राजस्थान में मानसून की झमाझम का दौर एक जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए प्रदेश के छह जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
मानसून का ताजा अपडेट
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ता जा रहा है और राजस्थान में 1 जुलाई तक ही मानसून रफ्तार से चलेगा, उसके बाद तेज बारिश का दौर थम जाएगा और हल्की व छुटपुट बारिश ही होगी। करीब सप्ताहभर तक मानसून की रफ्तार धीमी रहेगी और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। माना जा रहा है कि यह मानसून के साथ जुड़कर अच्छी बारिश करवाएगा। वहीं, अब तक जून में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 30 जून तक प्रदेश में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है।
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे अधिक 91 मिमी
प्रदेश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में रिकॉर्ड की गई। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे अधिक 91 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं जिले के बागीदौरा में 90, सज्जनगढ़ में 82, बांसवाड़ा में 71, दानपुर में 54, केसरपुरा में 48 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, चित्तौडगढ़ में उदयपुर 61.6 और चित्तौड़गढ़ 46.1 मिमी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में जयपुर 16.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अगले तीन घंटे यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, नागौर, चूरू, सीकर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, जिलों तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, धौलपुर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, उदयपुर जिलों में बारिश होने की संभावना है।
Published on:
30 Jun 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
