
Weather Alert
Weather Update : मौसम लगातार बदल रहा है। राजस्थान में सर्दी अपने पूरे शबाब पर है। पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान काफी गिर गया है। जिस वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की आज सोगवार को ताजा Prediction आया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार दो जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है। यह दो जिले जयपुर और सीकर हैं। यहां पर सिर्फ 2 घंटे में बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली के भी गरजेगी। इसके साथ ही श्रीगंगानगर, चुरू, बीकानेर, बारमेर में भी बारिश का अंदेशा है। जैसलमेर, जोधपुर,अजमेर, कोटा और उदयपुर में आकाश में बादल छाए हुए हैं। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, 4 दिसंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, 3-4 दिन इन 15 जिलों में होगी बारिश
बूंदी के नैनवा में 6 सेमी बारिश हुई
राजस्थान में बीते 24 घंटों में कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बूंदी के नैनवा में 6 सेमी, चित्तौड़गढ़ के बेगू में चार सेमी, बूंदी के हिंडोली में चार सेमी, धौलपुर के सरमथुरा में चार सेमी, सवाई माधोपुर के खंडार में चार सेमी और कई जिलों में तीन सेमी से एक सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें - weather update e : बर्फीली हवा से सहमा पारा...खेतों में जमी ओस की बूंदे, Video
Updated on:
04 Dec 2023 04:31 pm
Published on:
04 Dec 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
