scriptIMD Weather Update today Update alert just a short while in these 12 districts torrential rain thunder storm Lightning | Weather Update : मौसम विभाग का अपडेट अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 12 जिलों में जमकर होगी बारिश | Patrika News

Weather Update : मौसम विभाग का अपडेट अलर्ट, बस थोड़ी देर में इन 12 जिलों में जमकर होगी बारिश

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2023 09:25:31 am

Weather Update : आज बारिश होगी या नहीं तो मौसम विभाग ने 17 जुलाई का Prediction किया है कि आज 12 जिलों में बारिश होगी। कुछ जिलों में मध्यम वर्षा तो कुछ में सामान्य का मौसम अलर्ट है। तो जानें आज कहां-कहां बारिश होगी।

weather_update_11.jpg
Weather Update Today
Weather Update : मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग का आज का क्या अपडेट है? मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज आठ जिलों में कुछ देर में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली के भी गिरने की संभावना है। वहीं चार जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग आज सोमवार 17 जुलाई का Prediction है कि, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चुरू,अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ में मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई के लिए भी अलवर, बारां, दौसा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगर जयपुर के मौसम की बात करें तो रविवार शाम से मौसम का मिजाज बदल हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.