10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में बेकाबू कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली और खड़ी कार को मारी टक्कर, मची अफरा तफरी, 50 मीटर तक घिसटती चली गई

बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार टकराने के बाद पलट गई और करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई।

patrika photo
patrika photo

जयपुर। मानसरोवर इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार टकराने के बाद पलट गई और करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई।

यह भी पढ़ें: जयपुर के इस इलाके में गश्त के दौरान पुलिस के सामने आया अचानक पैंथर, दहशत में आए पुलिसकर्मी, फिर हुआ यह..

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के पलटने के बाद वह आगे जाकर एक खड़ी कार से जा टकराई। यह टक्कर भी इतनी तेज थी कि खड़ी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और उन्हें पास के अस्पताल में भिजवाया।

यह भी पढ़ें: कोटा में बेटे के मरने से पहले पिता ने कहा था हॉस्टल वालों को, सुरक्षा जाल लगा दो बालकनी में, लेकिन नहीं सुनी..

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब छह बजे हुआ, जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे यह हादसा हुआ।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि हादसा किस लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस हादसे की जांच कर रहीं है।