27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशबाजी से आसमान में छाया धुंए का गुबार,तापमान उछलने से नरम रहे सर्दी के तेवर

आसमान में छाया धुंए का गुबार रात में नरम रहे सर्दी के तेवर राजधानी में दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 21, 2017

increase temperature

जयपुर

दिवाली पर्व पर राजधानी में हुई जमकर आतिशबाजी के कारण रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी से शहर में बीती रात मौसम में गर्माहट महसूस हुई है। वहीं अगले चौबीस घंटे में उत्तर से आने वाली सर्द हवा के कारण फिर से पारे में गिरावट होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में रात का तापमान सामान्य रहने से गर्मी के तेवर नर्म पड़ गए हैं वहीं सुबह शाम में हल्की ठंडक भी महसूस हो रही है।

हालांकि दिन में पारे का मिजाज गर्म बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम में हो रहे बदलाव और चक्रवाती हवा के कारण प्रदेश में तेज रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवाएं बहने से रात के अलावा दिन में छितराए बादलों की आवाजाही रहने से दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होने पर धूप की तपिश से राहत मिलने व गर्मी के तेवर नरम होने की संभावना है।

जयपुर में जंग-ए-मैदान बना दिवाली का जश्न, एक-दूसरे पर पिल पड़े दो पक्ष, घरों में घुसकर मचाया आतंक, जमकर चलीं तलवारें-सरिये

सुबह का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस

राजधानी जयपुर में बीती रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं आज सुबह नौ बजे दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आज सुबह हवा की रफ्तार थमे रहने के बावजूद सुबह मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई है।

नींदड़ सत्याग्रह: गड्ढ़ों में रहकर महिलाओं ने की गोवर्धन पूजा, यहीं किया गोबर के गोवर्धन का निर्माण

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले चौबीस घंटे में दिन और रात के तापमान में आंशिक कमी आएगी लेकिन दिन में फिलहाल धूप के तेवर तीखे बने रहेंगे। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। कभी सर्द को कभी गर्मी को। ऐसे में लोगों की तबियत ख़राब होने की भी समस्या बनी रहती हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग