
राजस्थान में दूसरे चरण में भी भाजपा के केन्द्रीय नेता खेवनहार बने हैं तो कांग्रेस की कमान प्रदेश के नेताओं के ही हवाले है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट तो केरल में राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहे हैं। दूसरे चरण की सीटों पर पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सभाएं रोड शो कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने किसी भी केन्द्रीय नेता की अब तक सभा या रोड-शो नहीं कराया है। यह जिम्मेदारी प्रदेश के नेता निभा रहे हैं।
दूसरे चरण के लिए पहले चरण के मतदान दिवस से ही भाजपा के केन्द्रीय नेताओं ने राजस्थान की कमान संभाल रखी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे फेज के लिए जालोर सिरोही लोकसभा के भीनमाल और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा के बांसवाड़ा शहर में चुनावी सभाएं कर चुके है। वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़, भीलवाड़ा के शक्करगढ़ और कोटा लोकसभा क्षेत्र के लिए सभाएं कर चुके हैं। उदयपुर में उन्होंने रोड-शो किया।
कांग्रेस में पहले चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे हुए थे, लेकिन दूसरे चरण में अभी तक किसी भी केन्द्रीय नेता का दौरा नहीं हुआ है। चर्चा है कि दूसरे चरण की कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की ओर से केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाएं और रोड शो कराने की डिमांड रखी गई, लेकिन इन नेताओं का समय नहीं मिलने से दौरे नहीं हो पा रहे।
Published on:
23 Apr 2024 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
