27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का बढ़ता कहर,मौत का आंकड़ा बढ़ कर हुआ 88

प्रदेश में स्वाइन फ्लू पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। अब स्थिति ऐसी है कि प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 88 लोगों की मौत हो चुकी है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Feb 20, 2018

swine flu

जयपुर

स्वाइन फ्लू राजस्थान में कहर बनकर टूट पड़ा हैं। यहां पर इस बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब स्थिति ऐसी है कि प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 88 लोगों की मौत हो चुकी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है। वहीं राजधानी जयपुर में भी स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी हैं। जयपुर में अभी तक 29 लोगों की जान ले चुका है। उधर स्वास्थ्य विभाग अब इस बीमारी की रोकथाम के लिए नए उपाय तलाश रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में एक दो जिलों को छोड कर सभी जिलों में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है। पूरे प्रदेश में अभी तक स्वाइन फ्लू से 88 मौत हो चुकी हैं और 975 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। विभाग के अधिकारी भी अब कह रहे हैं कि अब मौसम में बदलाव से ही स्वाइन फ्लू के मामलेां में कमी आ सकती है।

काला कानून लाने के बाद 14 दिन चला सदन, हर दिन गूंजा काला कानून

वहीं राजधानी में स्वाइन फ्लू जबरदस्त तरीके से कहर बरपा रहा है। बीते साल की तरह इस साल भी स्वाइन फ्लू से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जयपुर में लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। वहीं एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में आधा दर्जन मरीज स्वाइन फ्लू से पीडित होकर भर्ती है। चिकित्सकों का कहना है कि एसएमएस के आउटडोर में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार आ रहे है। लेकिन समय पर उपचार लेकर स्वाइन फ्लू को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

ढीले रवैये से बढ़ रहा मौतों का आकड़ा

स्वाइन फ्लू से लगातार हो रही मौतों के पीछे प्रशासन की लापरवाही को माना जा रहा हैं। क्योंकि मेडिकल विभाग को घर - घर जाकर सर्वे करना चाहिए लेकिन इस साल ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये भी बताया जा रहा है की अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है।

डबोक एयरपोर्ट के बाहर तीन वाहनों की भिड़ंत, एक पर्यटक सहित दो की मौत