
जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक विवाहिता के शव को दफनाने के दस दिन बाद कब्र से निकलवाकर एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया, तब पुलिस ने शव को एसडीएम की उपस्थिति में कब्र से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मॉडर्न कॉलोनी निवासी अजहर से अनम फातिमा की शादी हुई थी। शादी के छह माह बाद अनम की 30 जुलाई को मौत हो गई।
अब उसके पिता मुन्ना खान ने बुधवार को बेटी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि अजहर बेटी को प्रताडि़त करता था। उसी ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के समय उसकी बेटी गर्भवती थी। डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
09 Aug 2024 08:58 am
Published on:
09 Aug 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
