
आईएनए सोलर ने ऊर्जा 2.O चैनल पार्टनर्स मीट का किया आयोजन
जयपुर। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड की और से शनिवार को आर ए एस क्लब में ऊर्जा 2.O चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अखिलेश कुमार जैन व इन्सोलेशन एनर्जी के 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स शामिल हुये। कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने इन्सोलेशन परिवार की तरक्की में भागीदारी के लिये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और कंपनी के आगामी वर्षो के टारगेट्स एवं बिज़नेस मॉडल के बारे में चर्चा की। साथ ही मेक इन इंडिया सोलर पेनल्स पर भी जोर दिया। ताकि भारत को इस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाया जा सके एवं भारत के हर घर को सोलर ऊर्जा से जोड़कर एक नई सोलर क्रांति देश में लाई जाएं।
इस मीट में आईएनए सोलर ने अपने टॉप 10 डिस्ट्रीब्यूटर्स को सम्मानित भी किया। साथ ही अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए आकर्षक स्कीम्स को भी लांच किया गया तथा लकी ड्रा के द्वारा विजेताओं को गिफ्ट्स भी दिए गए। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया की आईएनए सोलर विभिन्न आकारों में उच्च दक्षता के सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर के निर्माण का व्यवसाय करती हैं।
फैक्ट्री में सभी उत्पादों को पूरी तरह से स्वचालित और नवीनतम एम 10, जी 12 तकनीक और टॉप कोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ अनुभवी इंजीनियरों की देखरेख में सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ निर्मित किया जा रहा है और साथ ही उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों बी आई एस / ए एल एम एम द्वारा मान्यता प्राप्त है। और साथ ये भी बताया गया की कंपनी देश की विभिन्न योजनाओ जैसे जल जीवन मिशन , कुसुम रेसिडेंटइल रूफ टॉप सोलर, बीएसएनएल एवं सोलर पार्क में अपनी भागीदारी डिस्ट्रीब्यूटर / डीलर्स के माध्यम से बढ़ाएगी तथा विश्वस्तरीय प्रोडक्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में प्रवेश करेगी। वर्तमान में कंपनी की दोनों इकाइयों की संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 700 मेगावाट है। जिसको अगले आने वाले वर्षो में अपनी निर्माण क्षमता को 1200 मेगावाट तक बढ़ाई जाएगी और साथ ही एवं 600 मेगावाट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट लगाएगी।
Published on:
04 Jun 2023 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
