5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में ज्वैलर्स और बिल्डरों के यहां मचा हड़कंप, आयकर विभाग द्वारा 38 ठिकानों पर छापेमारी

राजस्थान के कई शहरों समेत दिल्ली, मुंबई में आयकर विभाग की छापेमारी। सरकार से सब्सिडी लेकर कई बड़े ग्रुप्स ने कंपनियां खोल लीं, जबकि टैक्स देते नहीं थे। अब इधर-उधर छुपने लगे...

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

Aug 02, 2017

राजस्थान की राजधानी में आयकर विभाग की टीमों द्वारा ज्वैलर्स और बिल्डरों के ठिकानों पर रेड मारी गई। बुधवार को अघोषित निवेश के खुलासों में कई ग्रुप्स की दूसरे राज्यों में प्रॉपर्टी सामने आईं। मचा शहरभर में हड़कंप...


संवाद सूत्रों ने बताया कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी से यहां ज्वैलर्स और बिल्डरों की जान पर बन आई है। वे इधर-उधर भागने लगे। अघोषित निवेश को लेकर टीमों ने एक साथ 38 ठिकानों पर छापा मारा। प्रदेश में आयकर विभाग की छापे की इस बड़ी कार्रवाई में किरण फाइन ज्वैलर्स और उससे जुड़े अन्य ठिकानों पर अघोषित निवेश का खुलासा हुआ है।


Read: जयपुर की पहाडिय़ां जब यूं हरियाली की चादर ओढ़ लेतीं और 12 मोरियों के जल से तालाब लबालब हो जाते थे
वहीं, सामने आया है कि कई मालिकों ने उत्तराखंड में गोल्ड रिफाइन यूनिट स्थापित कीं। इसके लिए सरकार से सब्सिडी ली गई। सरकारी सब्सिडी की सहायता से ग्रुप ने गोल्ड रिफाइन की यह फैक्ट्री शुरू की। प्रॉपर्टी में बड़े पैमाने पर निवेश किया।


कहां-कहां मचा कोहराम

आयकर विभाग की टीमें जयपुर के वैशालीनगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, कमला नेहरु नगर और एमआई रोड समेत कई ठिकानों पर पहुंचीं। सुबह से छापेमारी कार्रवाई कर रही हैं। यह कार्रवाई किरण ज्वैलर्स ग्रुप के देशभर में 38 ठिकानों पर हुई है।


Read: एयर एशिया की जयपुर से बैंकॉक के लिए सीधी सस्ती फ्लाइट, 3999 रु. में करें 3,000KM का सफर

ये भी पढ़ें

image