
राजस्थान की राजधानी में आयकर विभाग की टीमों द्वारा ज्वैलर्स और बिल्डरों के ठिकानों पर रेड मारी गई। बुधवार को अघोषित निवेश के खुलासों में कई ग्रुप्स की दूसरे राज्यों में प्रॉपर्टी सामने आईं। मचा शहरभर में हड़कंप...
संवाद सूत्रों ने बताया कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी से यहां ज्वैलर्स और बिल्डरों की जान पर बन आई है। वे इधर-उधर भागने लगे। अघोषित निवेश को लेकर टीमों ने एक साथ 38 ठिकानों पर छापा मारा। प्रदेश में आयकर विभाग की छापे की इस बड़ी कार्रवाई में किरण फाइन ज्वैलर्स और उससे जुड़े अन्य ठिकानों पर अघोषित निवेश का खुलासा हुआ है।
Read: जयपुर की पहाडिय़ां जब यूं हरियाली की चादर ओढ़ लेतीं और 12 मोरियों के जल से तालाब लबालब हो जाते थे
वहीं, सामने आया है कि कई मालिकों ने उत्तराखंड में गोल्ड रिफाइन यूनिट स्थापित कीं। इसके लिए सरकार से सब्सिडी ली गई। सरकारी सब्सिडी की सहायता से ग्रुप ने गोल्ड रिफाइन की यह फैक्ट्री शुरू की। प्रॉपर्टी में बड़े पैमाने पर निवेश किया।
कहां-कहां मचा कोहराम
आयकर विभाग की टीमें जयपुर के वैशालीनगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, कमला नेहरु नगर और एमआई रोड समेत कई ठिकानों पर पहुंचीं। सुबह से छापेमारी कार्रवाई कर रही हैं। यह कार्रवाई किरण ज्वैलर्स ग्रुप के देशभर में 38 ठिकानों पर हुई है।
Read: एयर एशिया की जयपुर से बैंकॉक के लिए सीधी सस्ती फ्लाइट, 3999 रु. में करें 3,000KM का सफर
Published on:
02 Aug 2017 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
