27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इश्क में कातिल बना आयकर निरीक्षक, प्रेमिका के लिए पत्नी को अपने ही गार्डन में सात फीट नीचे गाड़ा

जयपुर एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए शव लाया जा रहा है

2 min read
Google source verification
jaipur

मुकेश शर्मा / जयपुर . मालवीयनगर थाना पुलिस ने आयकर निरीक्षक लोकेश चौधरी के वडोदरा स्थित उसके घर के गार्डन से पत्नी मुनेश चौधरी का शव बरामद कर लिया है। लोकेश ने गार्डन के एक कोने में करीब 7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर मुनेश को दफना दिया था।


मालवीयनगर एसीपी (प्रशिक्षु आइपीएस) कावेन्द्र सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित निरीक्षक लोकेश चौधरी को लेकर रविवार सुबह वडोदरा पहुंची। वहां उसकी निशानदेही पर गार्डन के कोने में खुदाई करवाई गई। करीब 6-7 फीट खुदाई के बाद मुनेश का शव मिला। हालांकि शव डिकंपोज नहीं हुआ था। जांच अधिकारी सागर ने बताया कि रविवार रात को आरोपित और मुनेश का शव लेकर टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई थी।


खुदाई करने में लगे 3 घंटे

पुलिस ने रविवार को 3 बजे शव निकलवाने के लिए खुदाई शुरू कराई। शाम करीब 6 बजे तक खुदाई के बाद मुनेश का शव मिला।


यह है मामला
आयकर निरीक्षक कठूमर निवासी लोकेश की शादी मुनेश फौजदार से करीब सवा साल पहले हुई थी। लोकेश शादी के पहले से ही किसी युवती के संपर्क में था। पुलिस के अनुसार यह बात पता होने के बावजूद लोकेश के घरवालों ने उसकी शादी कर दी। लोकेश अभी गुजरात में पदस्थापित है। मुनेश जयपुर के गांधीनगर में कृष्णा मार्ग में किराए से रहकर शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही थी। मुनेश 11 अप्रेल से गायब थी, 12 अप्रेल को उसके ससुर ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पहले ही रच ली थी हत्या की सजिश

लोकेश ने कई दिन पहले ही हत्या की सजिश रच ली थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी। उसका दावा था कि मुनेश का अपहरण हुआ है, जिसके फुटेज भी हैं। लेकिन पुलिस को उस पर शक हुआ और गहन पूछताछ के बाद लोकेश ने पत्नी को गुजरात बुला कर हत्या करना कबूल कर लिया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग