1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लद्दाख में चूरू का जवान शहीद, फरवरी में छुट्टी पर आने वाला था, इंतजार कर रही मां को पता नहीं कि नहीं रहा बेटा…

Churu Soldier Martyred: उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी ,राजगढ़ तहसील, में यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Churu News: लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में सोमवार को ड्यूटी के दौरान चूरू जिले के रहने वाले 24 वर्षीय भारतीय सेना के जवान सतीश कुमार स्वामी शहीद हो गए। सतीश, 5 गोरखा राइफल रेजिमेंट फ्रंटियर फोर्स, में नायक के पद पर तैनात थे। उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी ,राजगढ़ तहसील, में यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि सतीश पेट्रोलिंग के दौरान पहाड़ी से फिसलकर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके परिवार को यह दुखद सूचना दे दी गई है। हालांकि, मां सुमित्रा देवी को उनके शहीद होने की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

सतीश की पार्थिव आज गांव लाई जा गई है। यहां से उनके गांव तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहेंगे।
सतीश ने 2019 में भारतीय सेना जॉइन की थी। उनके परिवार में पिता बुद्धराज स्वामी, मां सुमित्रा देवी और बड़े भाई रविंद्र स्वामी हैं। उनके पिता पहले उदयपुर सिटी पैलेस में कार्यरत थे, लेकिन अब घर पर ही रहते हैं। मां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र चलाती हैंए जबकि भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। परिवार दोनों ही भाईयों की शादी के लिए भी तैयारी कर रहा था। सतीश फरवरी में छुट्टी पर घर आने वाले थे, लेकिन शहादत की खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।