30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में जयपुर की आइटी कंपनी इग्नोटो का जलवा, दूसरे साल भी जीटेक्स में शामिल

जयपुर की आइटी कम्पनी इग्नोटो का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा, ग्लोबल लेवल पर आइटी सर्विसेज के लिए इग्नोटो का चयन लगातार दूसरे वर्ष जीटेक्स के लिए हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Oct 08, 2019

IT Company Jaipur

दुबई में जयपुर की आइटी कंपनी इग्नोटो का जलवा, दूसरे साल भी जीटेक्स में शामिल

जयपुर. जयपुर की आइटी कम्पनी इग्नोटो का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। यही कारण है कि ग्लोबल लेवल पर आइटी सर्विसेज के लिए इग्नोटो का चयन लगातार दूसरे वर्ष जीटेक्स के लिए हुआ। दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर में चल रहे जीटेक्स में इग्नोटो का जलवा देखने को मिला है।

स्टार्ट अप के तहत चित्रकांत आचार्य एवं रति मामोदिया ने इग्नोटो को शुरू किया। मामोदिया ने बताया कि आईटी क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए और व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए नवाचार करने के साथ उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सर्विस के विकल्प देने के लिए किया गया था। कंपनी की सर्विसेज को देखते हुए ही दुबई में ग्लोबल बिजनस पर्सन्स के लिए आयोजित किए जाने वाले बी-टेक शो के लिए लगातार दूसरे वर्ष चयन किया गया है। जीटेक्स एक ऐसा टेक शो है जो मिडिल ईस्ट, नोर्थ अफ्रीका, साउथ एशिया संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं। इसमें पूरे विश्व के बेस्ट आईटी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां अपने कार्य का प्रदर्शन करती हैं, ग्लोबल लेवल के गेम चेंजर अपनी तकनीक विश्व के सामने लाते हैं। इस वर्ष जीटेक्स 6 से 9 अक्टूबर को दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर में चल रहा है। इस कार्यक्रम में जीटेक्स फ्यूचर स्टार्स एक बड़ा प्लेटफार्म है। इग्नोटो डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज के क्षेत्र में कार्य कर रही जयपुर आधारित कंपनी है जो कि सोशल अकाउंट, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, डिजिटल ट्रेंड्स पर बिल्डिंग स्ट्रेटजी समेत अन्य कार्य करती है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग