1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Indian passports : कई रंगों के होते हैं पासपोर्ट, जानिए कौनसा है आपके लिए

Indian passports : Types of passport every traveller in India

Google source verification

Indian passports : हैलो दोस्तो….कभी आपने सोचा है पोसपोर्ट अलग अलग रंगों के क्यों होते हैं? कभी आपका ध्यान तो इस पर जरूर गया होगा.. लेकिन किसी ने बताया नहीं होगा… या फिर किसी को जानकारी नहीं होगी…आइए हम बताते हैं आपको क्यों भारत में जारी किए गए पासपोर्ट अलग अलग रंग के होते हैं.. आपको ये जानकर अच्छा भी लगेगा और आपका नॉलेज भी बढ़ेगा…. भारत में अभी तक तीन रंग के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। अब तक नीला, सफेद और मैरून रंग का पासपोर्ट ही जारी किया गया है। हालांकि अब केंद्र सरकार ऑरेंज पासपोर्ट लाने की भी तैयारी कर रही है। आप सोच रहे होंगे कि जब पासपोर्ट एक ही देश का है, तो इसे अलग रंगों में डिवाइड क्यों किया गया है। आपके लिए जानना जरूरी है कि हर कलर के पासपोर्ट का अपना एक अलग महत्व है। एक खास रंग के पासपोर्ट वाले शख्स को विदेश यात्रा के लिए भी वीजा की जरूरत नहीं होती। साथ ही उन्हें इमिग्रेशन अधिकारी जल्द क्लीयरेंस दे देते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं ब्लू पासपोर्ट की….
ये आम नागरिकों को जारी किया जाता है… अगर आप आम आदमी हैं, तो इसी कलर का पासपोर्ट जारी किया जाएगा। यह कस्टम, इमिग्रेशन अधिकारियों और विदेशी एजेंसियों को आम नागरिक और सरकारी अधिकारियों के बीच अंतर करने में मदद करता है।

अब बात करते हैं वाइट पासपोर्ट की…यह जारी किया जाता है सरकारी संस्थानों से जुड़े अधिकारियों को…. जी हां
वाइट पासपोर्ट को केवल सरकारी संस्थानों से जुड़े अधिकारी ही प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं। यह आधिकारिक काम के लिए विदेश यात्रा करने वाले अधिकारियों को जारी किया जाता है। वाइट पासपोर्ट वाले व्यक्ति को एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन अधिकारी अलग तरह से ट्रीट करते हैं। इनको ज्यादा औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ता।

अब जानिए मरून पासपोर्ट के बारे में…
भारतीय राजनयिकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को मरून पासपोर्ट जारी किया जाता है। इस उच्च गुणवत्ता वाले पासपोर्ट के लिए अलग से आवेदन करना पड़ता है। इस पासपोर्ट वाले व्यक्ति विदेशी दौरों के दौरान कई तरह के लाभ के पात्र बन जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विदेश यात्रा पर जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती।
मरून पासपोर्ट धारकों के लिए आव्रजन संबंधी औपचारिकताओं को भी बहुत तेजी से पूरा कर दिया जाता है।

और अब जानिए ऑरेंज पासपोर्ट के बारे में….
भारत सरकार ने एक खास वर्ग के लोगों के लिए ऑरेंज पासपोर्ट पेश करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है, जिन्होंने कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई नहीं की है। नियमित पासपोर्ट की तरह ऑरेंज पासपोर्ट में अंतिम पेज नहीं होगा। इस पेज पर धारक के पिता का नाम, स्थायी पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का उल्लेख होता है। जो लोग शैक्षिक रूप से योग्य नहीं हैं वे ईसीआर (आव्रजन जांच आवश्यक) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इसका मतलब यह है कि हर बार जब इस श्रेणी का कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहेगा, तो उसे आव्रजन अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी।