
कई ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढ़ोतरी
जयपुर। ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षासूची को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में एक दर्जन गाड़ियों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है। बावजूद इसके ट्रेनों में आरक्षित श्रेणी में कंफर्म टिकट उपलब्ध कराना रेलवे के लिए चुनौती साबित हो रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय की सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 19715/19716, जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से एक से 31 जुलाई तक व लखनऊ से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01 से 31 जुलाई तक 01 थर्ड एसी एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 01 से 31 जुलाई व जैसलमेर से 03 जुलाई से 02 अगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 01 से 31 जुलाई तक व जयपुर से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक क 01 थर्ड एसी , गाड़ी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 01 से 31 जुलाई तक 01 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया है।
गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक व दिल्ली से 03 जुलाई से 02 अगस्त तक तक 01 थर्ड एसी कोच अस्थाई रूप से जोड़ा जा रहा है। गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-फजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 02 जुलाई से 01 अगस्त तक व फजिल्का से 03 जुलाई से 02 अगस्त तक 01 थर्ड एसी डिब्बा जोड़ा गया है।
गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 01 से 31 जुलाई तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 से 31 जुलाई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है।
गाड़ी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 03 से 31 जुलाई तक व दादर से 04 जुलाई से 01 अगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी, गाड़ी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 03 से 31 जुलाई तक व नान्देड से 05 जुलाई से 02 अगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी, गाड़ी संख्या 14713/14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 04 से 26 जुलाई तक और जम्मूतवी से 05 से 26 जुलाई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
Published on:
30 Jun 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
