31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : आज से सात दिन बंद रहेगा PRS, छह घंटे नहीं बुक होगा टिकट

Indian Railway : भारतीय रेलवे देश के लोगों को सस्ती रेल सेवा देने के लिए आज रात से लगातार सात दिनों तक रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक टिकट बुकिंग सेवा बंद रखेगा। इस दौरान रेलवे खिडकी या फिर www.irctc.co.in से बुकिंग नहीं की जा सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
special_train.jpg

जयपुर। Indian Railway : भारतीय रेलवे देश के लोगों को सस्ती रेल सेवा देने के लिए आज रात से लगातार सात दिनों तक रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक टिकट बुकिंग सेवा बंद रखेगा। इस दौरान रेलवे खिडकी या फिर www.irctc.co.in से बुकिंग नहीं की जा सकेगी। इन 6 घंटों के दौरान रेलवे अपनी सभी ट्रेनों से शून्य हटाएगा और पुराने रेल नंबर को स्थापित करेगा। सिस्टम अपग्रेडेशन की प्रकिया 14 से 21 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी। 139 सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

यात्रियों को होगा ये लाभ
1 सभी ट्रेनों में हर श्रेणी का किराया होगा सस्ता
2 नहीं देना होगा न्यूनतम 500 किलोमीटर का किराया
3 सामान्य कोच में यात्रा करने के लिए झंझट खत्म
4 रेलवे ने रियायती यात्रा के लिए नहीं दी है अभी छूट

बदल गया है कई ट्रेनों का नंबर
उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन से बदलकर सामान्य ट्रेन बना दिया है। ऐसे में इस ट्रेन का किराया कम लगेगा। ऐसे ही अगले सात दिनों में देश की सभी ट्रेनों को स्पेशल से सामान्य ट्रेन में तब्दील कर दिया जाएगा। क्रिस के कई अधिकारी सिस्टम पर का कर रहे हैं।

पूर्व टिकट पर नहीं मिलेगा रिफंड
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सबसे प्रमुख बात यह है कि जिस यात्री ने पूर्व कीमत पर टिकट बुक कर लिया है। उसे कोई भी रिफंड नहीं दिया जाएगा। रेलयात्रियों से अनुरोध है कि सेवाओं के सामान्य और उन्नत में सहयोग प्रदान करें।