31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : कश्मीर पहुंचेगी ट्रेन, कटरा-रियासी में लगा गार्डर

कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोडने के लिए कटरा-रियासी के बीच मेगा पुल संख्‍या 39 के गार्डर लगाने का काम पूरा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway Reach in Jammu and Kashmir.jpeg

Indian Railway Reach in Jammu and Kashmir

जयपुर

कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोडने के लिए कटरा-रियासी के बीच मेगा पुल संख्‍या 39 के गार्डर लगाने का काम पूरा हो गया। इसे परियोजना के लिए मील का पत्‍थर माना जा रहा है। इस पुल की लम्‍बाई 490 मीटर है। यह पुल 105 मीटर ऊँचे कंक्रीट के खम्‍भे पर स्थित है। इस पुल के 8 स्‍पैन हैं। इसी पुल पर ही रियासी स्‍टेशन की मुख्य लाइन, लूप लाइन और दोनों ओर प्‍लेटफॉर्म का निर्माण किया जायेगा।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्‍शन (111 किलोमीटर) के शेष हिस्‍से का कार्य प्रगति पर है। हिमालयी भू-भाग एवं दुर्गम क्षेत्र वाले इस हिस्‍से में बड़ी संख्‍या में सुरंगों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है। रियासी यार्ड स्‍टेशन ऊँचा, आयताकार और पतले खोखले खम्‍भों के साथ बना इंजीनियरिंग चमत्‍कार होगा। इसके निर्माण पर लगभग 7 हज़ार मिलियन टन रि-इन्‍फोर्समेंट स्‍टील और 6700 मिलियन टन स्‍ट्रक्‍चरल स्‍टील का इस्‍तेमाल किया गया है ।

गौरतलब है कि जम्‍मू और कश्‍मीर को एक वैकल्पिक और विश्‍वसनीय प्रणाली प्रदान करने के मद्देनज़र भारत सरकार ने कश्‍मीर घाटी को भारतीय रेल नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए जम्‍मू से बारामूला तक 326 किलोमीटर रेललाइन बिछाने की योजना बनाई थी। 326 किलोमीटर में से 215 किलोमीटर रेलमार्ग का कार्य पूरा हो चुका है और इस मार्ग पर रेलगाडि़यां भी चल रही हैं ।