
train berth latest news in english
जयपुर। रेलवे ने टिकट बुकिंग और निरस्त करवाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले आवेदन में कई अहम बदलाव किए हैं। ये बदलाव एक जुलाई से लागू हो जाएंगे। रेलवे के नए आवेदन पत्र के मुताबिक ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने पर दूसरी ट्रेन से यात्रा करने के लिए फिर से टिकट बुकिंग नहीं करवानी पड़ेगी।
इसके लिए यात्री को फॉर्म में दिए गए विकल्प स्कीम का कॉलम भरना होगा। इस कॉलम को भरने के बाद पहली ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं होने पर यात्री को उसी रूट की दूसरी ट्रेन में सीट बुक करवाने के लिए फिर से फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। नई व्यवस्था में गर्भवती महिलाओं को ट्रेन में कोटा मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं होने और आवेदन में विकल्प स्कीम का कॉलम भरने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विकल्प स्कीम के तहत इन्हें उस रूट पर दो दिन तक चलने वाली ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन के लिए कॉलम भरना होगा।
ऐसा करने पर उसे दोबारा से टिकट बुक करवाने के लिए फिर से आवेदन नहीं भरना पड़ेगा। इसके साथ ही गरीब रथ और दूरंतो एक्सप्रेस श्रेणी की थर्ड और सेकेंड एसी क्लास में यात्रा करने के लिए आवेदन में विकल्प भर यह पहले ही बताना होगा कि यात्रा के दौरान बिस्तर लेना चाहिए या फिर नहीं। इसके साथ ही यात्रा करने वाले डॉक्टरों को आवेदन में कॉलम भरना होगा ताकि आपात स्थिति में उनकी सेवाएं ट्रेन में ली जा सकें।
आवेदन में यह बदलाव भी हुए
इतना ही नहीं, नए फॉर्म में गर्भवती महिलाओं के लिए भी फॉर्म में विकल्प है। गर्भवती महिलाओं को रिजर्वेशन में लोअर कोटे में सीट मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए विकल्प होगा कि वो यात्रा के दौरान उन्हें मिलने वाली रियायत छोडऩा चाहते है या फिर नहीं। फॉर्म में आधार नंबर लिखने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में वेज या नॉन वेज खाना लेने के लिए भी विकल्प मांगा गया है।
Published on:
03 Jun 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
