scriptIndian Railways Good News: High-Rise MEMU Train Will Run From Jaipur, First Rake Will Reach Tomorrow From Bengaluru | खुशखबर: जयपुर से दौड़ेगी हाई-राइज मेमू ट्रेन, बेंगलुरु से कल पहुंचेगा पहला रैक, जानिए और क्या है खास | Patrika News

खुशखबर: जयपुर से दौड़ेगी हाई-राइज मेमू ट्रेन, बेंगलुरु से कल पहुंचेगा पहला रैक, जानिए और क्या है खास

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2023 08:07:30 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Indian Railways Good News: प्रदेशभर में रोजाना सफर करने वाले लाखोंं दैनिक यात्रियों को यात्रा में सहूलियत देने के लिए रेलवे अब मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन दौड़ाएगा।

memu_train_in_jaipur.jpg

Indian Railways Good News: प्रदेशभर में रोजाना सफर करने वाले लाखोंं दैनिक यात्रियों को यात्रा में सहूलियत देने के लिए रेलवे अब मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन दौड़ाएगा। रेलवे राजधानी जयपुर से इसकी शुरुआत करने जा रहा है। ट्रेन की सौगात जल्द िमलेगी। क्योंकि इस ट्रेन का 8 कोच का पहला रैक रविवार को जयपुर पहुंच जाएगा। गुरुवार को यह चेन्नई स्थित सवारी डिब्बा कारखाना(आईसीएफ) से रवाना हो चुका है। खास बात है कि यह प्रदेश की पहली हाई-राइज मेमू ट्रेन होगी। वंदेभारत की तरह इस पर भी स्पेशल डिजाइन का पेंटोग्राफ लगाया गया है। इसे जयपुर से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी में चलाया जाएगा। इसमें प्रति यात्री न्यूनतम किराया भी 30 से 50 रुपए तक ही लगेगा और यह रूट के अधिकतम स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी। आमजन के लिए इसका सफर सस्ता और किफायती होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.