
जयपुर। रेलवे यात्रियों को आने वाले दिनों में अपनी यात्रा की योजना बनाते समय सतर्क रहना होगा, क्योंकि विभिन्न रेलमार्गों पर निर्माण कार्य और तकनीकी सुधारों के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनें बदले हुए मार्ग से संचालित होंगी, वहीं कुछ के ठहराव या समय में फेरबदल किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव अस्थायी रूप से लागू किए हैं।
जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखंड में समपार फाटक संख्या 209 और 210 पर आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। इस कारण 31 मई को चलने वाली भुज-बरेली, काठगोदाम-जैसलमेर, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेनें और 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए बदले मार्ग से संचालित होंगी। इसके अलावा, 1 जून को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन को 19 मई से सांगली, कराड और सतारा स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है। वहीं, इसी रूट की भगत की कोठी-मैसूर स्पेशल ट्रेन का ठहराव 15 मई से इन स्टेशनों पर पहले ही शुरू किया जा चुका है।
बागलकोट-मुगलल्लि हॉल्ट-जर्डामकुंटी-आलमट्टि रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। 22 जून को यशवंतपुर से रवाना होने वाली ट्रेन और 22 व 24 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेनों का आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मंडल में श्रीमहदेव्वपा मैलारा रेलवे स्टेशन (हावेरि-ब्याडगि रेलखंड) पर तकनीकी कार्य के चलते 20 मई को बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। यह ट्रेन दक्षिण पश्चिम रेलवे क्षेत्र में लगभग 1 घंटे 15 मिनट तक रेगुलेट (विलंबित) रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
Published on:
19 May 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
