1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशकों से राजस्थान पत्रिका राजस्थान का सबसे बड़ा अखबार

संपूर्ण राजस्थान में प्रत्येक दस में से लगभग आठ पाठक राजस्थान पत्रिका जरूर पढ़ते हैं।

2 min read
Google source verification
rp_image.jpg

जयपुर। संपूर्ण राजस्थान में प्रत्येक दस में से लगभग आठ पाठक राजस्थान पत्रिका जरूर पढ़ते हैं। राजस्थान पत्रिका अपनी असरदार खबरों, जनहित के मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से उठाने की क्षमता, समाचार अभियान सहित सामाजिक सरोकारों के बूते दशकों से हर सर्वे में राजस्थान का सबसे बड़ा अखबार बना हुआ है।

भारतीय पाठक सर्वेक्षण आईआरएस की तीसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार राजस्थान पत्रिका अपनी दैनिक औसत पाठक संख्या 68.92 लाख औसत पाठकों (मेन+वैरियंट) की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं प्रतिस्पर्धी समाचार पत्र 59.49 लाख औसत पाठकों (मेन+वैरियंट) तक ही सिमट गया है। इन आंकड़ों के अनुसार राजस्थान पत्रिका प्रतिद्वंदी अखबार पर 9.43 लाख औसत पाठकों की बढ़त के साथ राजस्थान की आन, बान और शान बना हुआ है।

सर्वे के नतीजों के अनुसार राजस्थान में कोई भी हिंदी का अखबार पढऩे वालों में से 64त्न राजस्थान पत्रिका जरूर पढ़ते हैं। वहीं 12 से 29 आयु वर्ग तक के युवा औसत पाठकों में राजस्थान पत्रिका पढऩे वाले 5.35 लाख पाठक प्रतिस्पर्धी अखबार से अधिक हैं। 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले औसत पाठकों में लाखों पाठक प्रतिस्पर्धी से अधिक हैं। शिक्षित वर्ग में 5वीं कक्षा से लेकर पीजी और एमफिल तक के औसत पाठकों में राजस्थान पत्रिका के 7.19 लाख पाठक अधिक हैं। पाठकों के अटूट विश्वास की बदौलत ही पत्रिका उत्तरोत्तर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। यह सफलता पाठकों को समर्पित है।

राजस्थान पत्रिका राजस्थान के सभी हिंदी अखबारों की कुल औसत पाठक संख्या से लाखों पाठक आगे

12 से 29 आयु वर्ग तक के पाठकों में राजस्थान पत्रिका पढऩे वाले 5.35 लाख
पाठक प्रतिस्पर्धी अखबार से अधिक
—-
30 वर्ष से अधिक उम्र वाले औसत पाठकों में लाखों पाठक प्रतिस्पर्धी अखबार से अधिक
—-
शिक्षित वर्ग में 5वीं
कक्षा से लेकर पीजी और एमफिल तक के औसत पाठकों में राजस्थान पत्रिका के 7.19 लाख पाठक अधिक हैं

जोधपुर, कोटा, बीकानेर एवं अजमेर शहरों की सम्मिलित औसत पाठक संख्या में राजस्थान पत्रिका प्रतिस्पर्धी अखबार से आगे

(स्त्रोत: IRS-2019Q3 -मेन +वैरियंट)