26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का रण: प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का ज्योतिष प्रेम खींच लाता था जयपुर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
indira gandhi in jaipur

जयपुर। अपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में कुर्सी से उतरने के बाद 19 दिसम्बर,1979 में चुनाव के सिलसिले में जयपुर में रामनिवास बाग की सभा को संबोधित करने देर रात तक पहुंची इंदिरा गांधी को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा रहा। सड़क मार्ग से वापस अजमेर जाने के पहले वे सी-स्कीम में ज्योतिषाचार्य पंडित दीनानाथ शर्मा से मिलने उनके निवास रंग भवन में गई।

पंडित दीनानाथ ने इंदिराजी को आगे का समय अच्छा बताया और वापस प्रधानमंत्री बनने का संकेत दिया। पंडितजी के पौत्र डॉ.शशि मोहन शर्मा के मुताबिक वो दुबारा प्रधानमंत्री बनी, तब पंडितजी बीमार हो सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थे। पंडितजी से मिलने इंदिराजी विशेष विमान से जयपुर आईं। इंदिराजी का अपने मौसा पीएन काटजू व मौसी स्वरुप रानी काटजू के कारण पंडित से परिचय हुआ था। काटजू व पंडितजी का निवास स्थान सी-स्कीम में रंग भवन के पास है।

भा गई थी बगरू प्रिंट की साड़ी, जयपुर आईं तो पहनी हुई थी
वरिष्ठ पत्रकार व बगरू के सरंपच रहे सीताराम झालानी के मुताबिक 1979 में कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश स्वामी का प्रचार करने इंदिराजी आई थीं। कांग्रेस अध्यक्ष राम किशोर व्यास और जयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष भैरुलाल भारद्वाज के साथ वे बगरू की सभा में पंहुची तब उन्हें बगरू प्रिंट की साड़ी व बेडशीट भेंट की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद जयपुर आईं तब वे भेंट की गई बगरु प्रिंट की साड़ी पहन कर आई।

इंदिराजी का बचपन चौड़ा रास्ता की अटल हवेली व रेलवे स्टेशन के पास अटलजी के बाग में बीता था। नेहरुजी भी जयपुर आए तब ससुराल और साढू से मिलना नहीं भूलते। राजीव गांधी भी जयपुर आए तब अटल व काटजू परिवार से मिले बिना वापस नहीं गए। राहुल गांधी भी पिछले दिनों जयपुर आए तब काटजू परिवार से मिलने सी-स्कीम पहुंचे थे।