
RSMSSB Informatics Assistant Exam Date: हाईकोर्ट ने सूचना सहायक भर्ती- 2023 में शामिल याचिकाकर्ता दिव्यागं अभ्यर्थियों को राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब तलब किया, वहीं राज्य सरकार को निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता दिव्यागं अभ्यर्थी 27 अगस्त को टाइप टेस्ट में नहीं पहुंचे तो भी उन्हें दस्तावजे सत्यापन प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने योगेश कुमार व अन्य की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। अधिवता रामप्रताप सैनी ने प्रार्थीपक्ष की ओर से कोर्ट को बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जनवरी 2023 को सूचना सहायक के 2730 पदों के लिए भर्ती निकाली, जिसमें 4 फीसदी पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रखे गए। याचिकाकर्ताओं ने दिव्यांग वर्ग में आवेदन कर लिखित परीक्षा में भाग लिया। अब चयन बोर्ड की ओर से 27 अगस्त को अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट लिया जाएगा।
याचिकाकर्ताओं में से कई अभ्यर्थी दृष्टिबाधित और कई अभ्यर्थी हाथ से दिव्यांग हैं। ऐसे में वे टाइप टेस्ट में शामिल नहीं हो सकते। पूर्व में आरपीएससी की ओर से आयोजित एलडीसी और हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती में भी दिव्यांग अभ्यर्थियों से टाइप टेस्ट लेने के बजाए उनका सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयन किया गया था। ऐसे में इस परीक्षा में भी उनका टाइप टेस्ट नहीं लिया जाए।
Published on:
24 Aug 2024 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
