5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सूचना देने के लिए लगानी पड़ती है दौड़

महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कुछ हिस्सों में पिछले पांच-छह माह से टेलीफोन संपर्क कटा हुआ है। गंभीर रोग वाले वार्डों में विकट परिस्थितियों के दौरान सूचना देने स्टॉफ को दौड़ लगानी पड़ती है। चिकित्साकर्मियों की गंभीर समस्या को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने गंभीरता दिखाई न ही निर्माण विभाग ने सुधार के कोई उपाय किए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Apr 14, 2015

महाराणा भूपाल चिकित्सालय के कुछ हिस्सों में पिछले पांच-छह माह से टेलीफोन संपर्क कटा हुआ है। गंभीर रोग वाले वार्डों में विकट परिस्थितियों के दौरान सूचना देने स्टॉफ को दौड़ लगानी पड़ती है। चिकित्साकर्मियों की गंभीर समस्या को लेकर चिकित्सालय प्रशासन ने गंभीरता दिखाई न ही निर्माण विभाग ने सुधार के कोई उपाय किए।

एमबी चिकित्सालय परिसर में जगह-जगह सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य के दौरान ही पांच-छह माह पहले ईपीबीएक्स से वार्डों और चिकित्सालय परिसर के ही हाथीपोल छोर पर आवासों के कनेक्शन वाली केबल कट गई।

तब से गंभीर रोगों वाले वार्ड न्यूरो सर्जरी, एण्डो क्राइनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो फिजिशियन, आउटडोर विंग, सीटी स्कैन व कुछ क्वार्टर में बाहर से टेलीफोन पर ईपीबीएक्स के जरिए सीधे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

एेसे में विकट परिस्थितियों के दौरान छोटी-छोटी महत्वपूर्ण सूचना के लिए स्टॉफकर्मियों को दौड़ लगानी पड़ रही है। इस समस्या के बारे में चिकित्सालय प्रशासन को अवगत कराया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को भी जानकारी दी गई। लेकिन दोनों ही महकमों के बीच आपसी खींचतान के चलते समस्या जस की तस है। हालाकि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केबल जुड़वाई गई है। अब भी महत्वर्पूण वार्ड में टेलीफोन लगाने पर केवल घंटी बजती रहती है। इससे लगता है कि वार्ड में कोई फोन नहीं उठा रहा।

इनका कहना
ईपीबीएक्स के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान केबल कटी जरूर थी। इलेक्ट्रिशियन ने ठीक करवाई है।
- आरसी मेहता, अधीशासी अभियंता (शहर) सानिवि