जयपुर। शिक्षा विभाग अब विद्यार्थियों की जातिगत जानकारी मांग रहा है। इसमें विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई है। इस वर्ष अब तक हुए प्रवेश के माध्यम से यह जानकारी विभाग जुटाने में लगा है। अधिकारियों का कहना है कि यह जानकारी सरकारी योजनाओं के लिए मांगी जा रही है। साथ ही इससे यह भी पता चल सकेगा कि किस जाति और वर्ग के बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से अब तक नहीं जुड़ पाए हैं। इसका पूरा डाटा एकजाई होने के बाद विभाग इस पर काम करेगा।
यह जानकारी प्रवेशोत्सव के माध्यम से ली जाएगी, जिसमें पूछा जा रहा है कि इस साल कितने विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। जानकारी 31 जुलाई तक की मांगी गई है। इसके लिए अलग—अलग प्रपत्र बनवाए गए हैं। जातिगत नामांकन की सूचना कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों की मांगी गई है, जो 21 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देनी है।
जातिगत नामांकन की सूचना एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, जनरल और स्पेशल कैटेगिरी के बच्चों की मांगी गई है। इसमें प्रत्येक वर्ग में कितने विद्यार्थियों ने इस साल प्रवेश लिया, उनमें छात्र कितने और छात्राएं कितनी हैं। इसकी भी जानकारी देनी है।
योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए मांगी जानकारी
हमने प्रवेशोत्सव के तहत इस साल प्रवेश हुए बच्चों की जानकारी मांग रहे हैं। इसके लिए सभी संबंधित नोडल को पाबंद कर दिया है। जानकारी मांगने का उददेश्य सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचाना और उसकी मॉनिटरिंग करना है।
दीपक शुक्ला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा