
दो लाख रुपए की रिश्वत लेते केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो का इंस्पेक्टर गिरफ्तार
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जयपुर में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा नारकोटिक्स के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में पांच लाख रुपए मांगे थे।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि नारकोटिक्स के झूठे प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में अमन फौगाट इस्पेक्टर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की ओर से पांच लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
इस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए बड़सरी का बास सुजानगढ़ चुरु निवासी अमन फौगाट पुत्र ओमप्रकाश को दो लाख रुपए की रिश्वत (30 हजार रुपए प्रचलित भारतीय मुद्रा और एक लाख 70 हजार रुपए की डमी करेंसी) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी के आवास से तलाशी से 6 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ विष्णुकांत के निर्देशन में आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी ली जा रही हैं। एसीबी इस मामले में भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के अर्न्तगत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान करेगी। उधर एसीबी के डीजी बी.एल सोनी ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि टोल फ्री हैल्पलाइन 1064 और व्हाट्सअप एप 94135-02834 पर सम्पर्क कर भष्ट्राचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कहा हैं।
Published on:
15 Dec 2021 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
