30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानदारों को मेला स्थल खाली करने के निर्देश

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तिलवाड़ा

2 min read
Google source verification
दुकानदारों को मेला स्थल खाली करने के निर्देश

दुकानदारों को मेला स्थल खाली करने के निर्देश

बालोतरा(बाड़मेर ). कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को उपखंड अधिकारी ने मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में दुकानदारों को दुकानें खाली करने के निर्देश दिए। इस पर दुकानदारों ने कहा कि इससे उन्हें हजारों, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार व प्रशासन को रोग के बारे में पूर्व में जानकारी होने पर मेला आयोजन नहीं करना था। अधिकारियों की समझाइश पर कुछ दुकानदार व पशुपालक मेले से लौटे। वहीं कुछ वहीं जमे रहे।

कोरोना वायरस रोग प्रकोप को लेकर शताब्दियों से भरे जा रहे मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा को इस वर्ष पहली बार निरस्त किया । सरकार ,प्रशासन व पशुपालन विभाग के पहले मेला आयोजित करने व देरी से इसके निरस्त करने के निर्णय पर पहुंचे पशुपालकों, दुकानदारों को हटाने के लिए मंगलवार दोपहर उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा मय पुलिस जवानों के साथ मेले में पहुंचे। पशुपालकों व दुकानदारों को मेला खाली कर घर लौटने को कहा। कहा कि कोरोना वायरस पर सरकार ने मेला निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस पर पशुपालकों व दुकानदारों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रोग का प्रकोप कई माह से हैं। अधिकारियों ने पशुपालकों व दुकानदारों को शीघ्र मेला छोड़ घर लौटने के आदेश दिए। इस पर कई पशुपालकों व दुकानदारों ने सामान समटना शुरू किया। वहीं घर की ओर लौटे। उपखंड अधिकारी ने शेष पशुपालकों व दुकानदारों को शाम तक स्वेच्छा से मेला मैदान छोडऩे के निर्देश दिए। पशु चिकित्सक रोहित चारण को दुकानदारों व पशुपालकों से समझाइश कर घर को रवाना करवाने को कहा। इस पर बहुत से पशुपालक व दुकानदार सामान समेट व पशु लेकर घरों को रवाना हुए। शाम तक इनके लौटने का सिलसिला जारी था। अधिकारियों की समझाइश पर कुछ दुकानदार व पशुपालक मेले से लौटे। वहीं कुछ वहीं जमे रहे। कलक्टर के निर्देश पर मेला स्थल खाली करवाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।