
Rakesh Jhunjhunwala Reading Newspapers: अखबार पढ़ने से बढ़ी दिलचस्पी, फिर बदल गई किस्मत
टॉप ब्रोकर-निवेशक और अकासा एयर के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपने पिता को दोस्तों के साथ निवेश के बारे में चर्चा करते हुए सुनते, जिसके चलते उनकी दिलचस्पी इक्विटी बाजार में होने लगी। राकेश झुनझुनवाला के पिता उन्हें नियमित रूप से अखबार पढ़ने के लिए कहते थे। अखबार पढ़ने से बाजार के प्रति उनका रूझान बढ़ता ही चला गया। अखबारों में छपी खबरें, कंपनी परिणाम और निवेश योजनाओं के आधार पर राकेश झुनझुनवाला अपनी योजना बनाते थे।
शेयर बाजार के बिग बुल कैसे बने झुनझुनवाला
दरअसल, चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाकर राकेश झुनझुनवाला महज तीन साल में करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो गए, लेकिन उनकी किस्मत एक बार फिर टाटा ग्रुप ने चमकाई। उन्होंने साल 2003 में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन पर दांव लगाया। उन्होंने तीन रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीदे, जो कुछ समय बाद ही 7000 करोड़ रुपए के हो गए। झुनझुनवाला ने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे उधार लेकर टाटा टी के शेयर खरीदे थे। इस वक्त राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति करीब 41 हजार करोड़ की बताई जा रही है।
2008 की मंदी से 2012 में उबरे
2008 की वैश्विक मंदी के बाद, उनके शेयर की कीमतों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन अंत में वह 2012 तक नुकसान से उबर गए। वर्ष 2020 तक, झुनझुनवाला ने अपनी संपत्ति का 25 प्रतिशत दान में देने की योजना बनाई। उन्होंने सेंट जूड में योगदान दिया, जो कैंसर से प्रभावित बच्चों के लिए शेल्टर चलाता है, अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और अर्पण एक संस्था जो बच्चों में यौन शोषण के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करती है।
प्रधानमंत्री से झुनझुनवाला की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल झुनझुनवाला और उनकी पत्नी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने कहा, राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे। वह जीवन से भरपूर थे, मजाकिया और व्यावहारिक थे। राकेश अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ झुनझुनवाला की अनुमानित कुल संपत्ति 5.5 बिलियन डॉलर थी, जिसने उन्हें भारत का 36वां सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया।
Updated on:
14 Aug 2022 03:45 pm
Published on:
14 Aug 2022 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
