1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashok Gehlot Birthday: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें, ज़रूर देखें

Happy Birth Day Ashok Gehlot: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें, ज़रूर देखें

3 min read
Google source verification
Interesting Facts and Unseen Pictures of Ashok Gehlot

जयपुर।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan Chief Minister ) आज अपना 68वां जन्मदिवस मना रहे हैं। गहलोत का जन्म जोधपुर में आज ही के दिन 3 मई 1951 को हुआ था। विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति की शुरुआत करने वाले गहलोत आज मौजूदा समय में राजनीति के धुरंधर माने जाते हैं।

गहलोत के जीवन से जुडी दिलचस्प जानकारियां ( interesting facts about Ashok Gehlot )

- राजनीति में सफल नहीं होते तो जादूगर होते, पिता लक्ष्‍मण सिंह गहलोत भी थे जादूगर
- विज्ञान और कानून में स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की, अर्थशास्‍त्र विषय लेकर की स्‍नातकोत्‍तर डिग्री
- गहलोत का विवाह 27 नवम्‍बर, 1977 को सुनीता गहलोत के साथ हुआ
- एक पुत्र वैभव गहलोत और एक पुत्री सोनिया गहलोत हैं।
- विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे

Ashok Gehlot Unseen Photos

- 1980 में पहली बार जोधपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए। उन्‍होंने जोधपुर संसदीय क्षेत्र का 8वीं, 10वीं, 11 वीं और 12वीं लोकसभा में प्रतिनिधित्‍व किया
- सरदारपुरा (जोधपुर) विधानसभा क्षेत्र से गहलोत 11वीं, 12वीं, 13 वीं, 14वीं और 15वीं राजस्थान विधानसभा के दौरान निर्वाचित हुए व मुख्यमंत्री बने।
- इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी तथा पी.वी.नरसिम्‍हा राव के मंत्रिमण्‍डल में केन्‍द्रीय मंत्री रहे, वे तीन बार केन्‍द्रीय मंत्री बने
- जब इन्दिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं उस समय अशोक गहलोत मंत्रीमण्‍डल में पर्यटन और नागरिक उड्डयन उपमंत्री रहे। इसके बाद वे खेल उपमंत्री बनें।
- वे केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री भी बने, यह मंत्रालय पूर्व प्रधानमंत्री के पास था तथा गहलोत को इसका स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया।

- गहलोत राजस्‍थान सरकार में गृह तथा जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियां‍त्रिकी विभाग के मंत्री भी रहे।
- वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, कई राज्यों के चुनाव प्रभारी, कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई अध्यक्ष, विशेष आमन्त्रित सदस्‍य के सतह ही कई वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किये गए।
- महात्‍मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस एवं महात्‍मा गांधी फाउण्‍डेशन की ओर से आयोजित ढाडी यात्रा के समन्‍वयक के रूप में कार्य किया।

- गहलोत को तीन बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष रहने का गौरव प्राप्‍त हुआ।