
Bikaner Camel Festival 2024 : हर साल की तरह इस बार भी अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव मनाया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज 12 जनवरी से होगा, जो कि 14 जनवरी तक चलेगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने उत्सव की तारीखों की घोषणा की। पहली बार धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाले इस उत्सव की थीम आइकन्स ऑफ बीकानेर रखी गई है। इस उत्सव में हेरिटेज वॉक,बीकानेर कार्निवल, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स पर आधारित कई कार्यक्रम होंगे। साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति और कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो, सेलिब्रिटी नाइट और अग्नि नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो गई हैं । देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें शामिल होने के लिए बीकानेर पहुचेंगे। वहीं ऊंट उत्सव के दौरान ऊंट फर कटिंग का भी आयोजन होता है,जिसमें विदेशी पर्यटक भी हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचते है।
यह भी पढ़ें : उद्यमियों ने कचरे से निकाला उन्नति का रास्ता, पुरानी बोतलों को क्रैश कर बना रहे फायबर, फिर बन रहा कपड़ा
पहले दिन रामपुरिया हवेली से बीकाजी टेकरी तक हैरिटेज वॉक होगी। जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों और बीकानेर की स्थानीय कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता भी होगी। इसी दिन बीकानेर कार्निवल, फैशन शो, राजस्थानी लाफ्टर शो, क्लासिकल म्यूजिक और डांस शो आदि होंगे। 13 जनवरी को उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, फर कटिंग, शृंगार, ऊंट दौड़, हॉर्स शो और लाफ्टर शो होगा। इसी दिन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में शाम को फैशन वॉक और फोक नाइट- रॉयल्स का आयोजन होगा। जिसमें विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।उत्सव का समापन रायसर के धोरों में होगा। इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को विशेष कोरियाग्राफर के माध्यम से तैयारी करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : आरपीएससी ने नए साल में युवाओं को दिया गिफ्ट, इन 4 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित
14 जनवरी को होगी सेलिब्रिटी नाइट
उपनिदेशक पर्यटन अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव के दौरान 14 जनवरी को रायसर में सेलिब्रिटी नाइट होगी। इसमें अग्नि नृत्य के साथ-साथ एक विशेष सेलिब्रिटी को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। दिन में खो-खो, कबड्डी, साफा बांधने की प्रतियोगिता, मटका दौड़, टग आफ वॉर, जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी। सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हॉट एयर बैलून, कैमल सफारी जैसी गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
Published on:
09 Jan 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
