
जयपुर में जिला स्तर पर मनाया गया अन्तरर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
जयपुर। प्रदेशभर में बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जयपुर में जिला स्तरीय समारोह का रामनिवास बाग में आयोजन हुआ। फुटबॉल ग्राउंड में योग कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। समारोह हर घर-आंगन योग, वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर हुआ। सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम हुआ। जिसमें तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग व अन्य मौजूद रहें। मंत्री ने द्वीप प्रज्जवलन कर योग कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई। लेकिन लोगों ने योग किया।
अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि योग समारोह में आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारी, नर्सिंगकर्मी एवं अन्य कार्मिकों के साथ-साथ राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। योग करवाने का कार्य डॉ. कल्पना वर्मा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डॉ. राहुल पाराशर एसोसिएट प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के छात्रों की टीम ने करवाया।
सहायक निदेशक डॉ अंशुमान चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभाग यथा शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, हेरिटेज जयपुर, पुलिस विभाग, एन.सी.सी, स्काउट एण्ड गाईड, नेहरू युवा केन्द्र आदि विभाग के सभी कार्मिक एवं वॉलेन्टियर्स कार्यक्रम में शामिल रहें।
Published on:
21 Jun 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
