
demo
Internet Ban in Bharatpur: हरियाणा के नूूंह में हुए बवाल की आंच राजस्थान तक पहुंच चुकी है। राजस्थान के भरतपुर में बड़े हिस्से में आगामी चौबीस घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस नेट बंदी के कारण लोगों की परेशानी शुरू हो गई है। नेट बंदी के साथ ही बड़ी संख्या में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है। एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह सारी हिंसा एक वीडियो के वायरल होने के बाद होना सामने आ रहा है।
दरअसल हरियाणा का नूंह इलाका राजस्थान के भरतपुर इलाके से सटा हुआ है। नूंज में ब्रह मंडल यात्रा निकाली जानी थी और इस यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान के मोस्ट वांटेड क्रीमिनल मोनू मानेसर ने ऐ वीडियो जारी किया था। इस वीडियो को जारी कर उसने हरियाणा और राजस्थान पुलिस को चैलेंज किया था कि वह इस यात्रा में आ रहा है। उसके बाद हरियाणा पुलिस के साथ ही भरतपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई और भरतपुर पुलिस की एक टीम हरियाणा जा पहुंची।
लेकिन वहां पहुंचने के बाद मोनू मानेसर नहीं आया। लेकिन इस बीच हिंसा शुरू हो गई। सोमवार दोपहर के बाद रात तक नूंह और आसपास के का इलाज जल उठा। दर्जनों कारें फंूंक दी गई। आगजनी और तोड़फोड़ में करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। वहां बड़े इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इस बीच भरतपुर से सटे मेवात इलाके में भी आज सवेरे छह बजे से कल यानि बुधवार सवेरे छह बजे तक के लिए नेट बंद कर दिया गया। भरतपुर के पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी में इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश मंगलवार सुबह संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जारी किए हैं।
Published on:
01 Aug 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
