
जिले में 28 हजार 344 परीक्षार्थी देंगे रीट परीक्षा
जयपुर
रीट लेवल दो की परीक्षा कल से शुरु होने वाली है। इस बार की परीक्षा पिछले बार की तुलना में सुरक्षा के लिए लिहाज से और ज्यादा सख्ती कर दी गई है। इस बार की रीट अभेद होगी, ऐसा प्रशासन का दावा है। रीट परीक्षा की तैयारी चुनावों की तरह की गई है और चुनाव की तरह ही जाब्ता भी लगाया गया है। ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि किसी परीक्षा में इतने बड़े स्तर पर पुलिस और प्रशासन बंदोबस्त कर रहा है। अच्छी बात ये है कि परीक्षा के कारण अक्सर बंद किए जाने वाले इंटरनेट को इस बार बंद नहीं किया जा रहा हैं । जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, जालोर, नागौर, बाडमेर और अलवर ऐसे जिले हैं जो हाई अलर्ट पर रखे गए हैं।
पुलिस भर्ती की तरह ही इस बार भी बंद नहीं होगा इंटरनेट, अंतिम फैसला कलेक्टर पर
करीब दो महीने पहले राजस्थान में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह ही इस बार भी रीट परीक्षा में सेंटर्स पर तैयारी की गई है। काफी समय के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद नहीं किया गया था। परीक्षा सेंटर्स पर ही तीन से पांच तक जैमर्स लगाए गए थें। इस बार भी यही प्लानिंग की जा रही है कि परीक्षा से आम जन को परेशानी नहीं हो। इस कारण सेंटर्स पर ही जैमर्स लगाने की व्यवस्था की गई है। हांलाकि इसके बाद भी अंतिम फैसला जिलों के कलक्टर्स पर छोड़ा गया है।
एक तिहाई पुलिस फोर्स तैनात, एक तिहाई पुलिस फोर्स सड़कों पर रखेगी ध्यान
प्रदेश पुलिस में वर्तमान में करीब एक लाख पुलिसकर्मी है। इनमे आईपीएस अधिकारी से लेकर कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी शामिल है। इनमें से करीब पच्चीस हजार को परीक्षा सेंटर्स पर लगाया जाना है। सेंटर के अंदर और बाहर करीब बारह से लेकर बीस तक का जाब्ता रहना है। वहीं सेंटर्स के आसपास और इलाके में रीट परीक्षा में होने वाली संभावित धांधली को रोकने के लिए करीब पच्चीस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन पुलिसकर्मियों को जिलों के पुलिस अधीक्षक डील करेंगे। पिछले साल जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसमें अब तक 70 नकलची पकडे जा चुके हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है किसी भर्ती परीक्षा में।
तैयारी चुनाव की तरह, मतपेटियों की तरह पेपर्स की सुरक्षा के लिए अलग इंतजाम
जिस तरह पार्षद या विधानसभा चुनाव में मतपेटियों की रक्षा के लिए हथियारबंद जवान लगाए जाते हैं इसी तरह इस बार परीक्षा के बाद पेपर्स की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान लगाए गए हैं। जयपुर में परीक्षा के बाद पेपर्स आदर्श नगर स्थित एक स्कूल में रखे जाएंगे। इस स्कूल में अलग से सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा हर सेंटर पर अलग से सीसी कैमरे लगाए गए हैं । सभी जिलों में सेंटर्स के कैमरों को या तो एसपी कार्यालय या फिर अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। जिससे एक ही समय पर एक साथ निगरानी की जा सके।
Published on:
22 Jul 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
