
ऑटो और ठेले वालो का अड्डा बना विद्यालय परिसर का मेन गेट
राजसमंद. राजसमनद जिले के आमेट के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के बाहर चाय, नाश्ते आदि के ठेले लगाकर ठेलेवालों और ओटो चालको ने अतिक्रमण कर लिया हैं। लक्ष्मी बाजार फुटपाथ को हटाने की मांग को लेकर नगर वासियो में आक्रोश है। इस मामले को लेकर शहर वासियों ने कई बार उपखण्ड अधिकारी कालूराम खोड़ को ज्ञापन देकर स्कूल के पास से अतिक्रमण हटाने की मांग भी की है। ज्ञापन में शहर वासियो ने बताया हैं की विद्यालय के मुख्य द्वार पर नगर के एक भामाशाह ने पीने के पानी का प्याऊ और मवेशियों के लिए पानी की टंकी बनवाई इसके आसपास और विद्यालय की चारदीवारी के पास नाश्ते के हाथ ठेले वाले तथा ओटो चालको ने अपने ठेले और ऑटो खड़ा कर देने के कारण से विद्यालय का मुख्य द्धार प्राय.बन्द हो जाता है।
इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं नाश्ता वालो द्वारा विद्यालय के चारो ओर गन्दगी फैलाई जा रही है। इन्ही जगहों पर कुछ मनचले भी आने जाने वाली छात्राओ पर फब्तियां कसते रहते है। इन सभी कारणों के चलते विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्रार के पास माहौल खराब हो रहा है। ज्ञापन में उक्त स्थान पर काबिज अतिक्रमियो को शीघ्र हटाने की मांग की गई है। इस अवसर पर माँगी लाल सूर्या, महेश सिंधी, सलीम खान, जयसिंह छिपा सही कई लोग मौजूद थे।
Read more : Video : बोल-बम के नारे के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कैलाश गुफा निकले कांवरिये
Published on:
07 Aug 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
