
भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री की सभा भींडर में होने पर कार्यकताओ का हंगामा
उदयपुर. उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा के भिंडर कस्बे में होने वाली मुख्यमंत्री की सभा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल वल्लभनगर विधानसभा से जनता सेना के विधायक रणधीर सिंह भींडर का भींडर में बोलबाला है। विधायक रणधीर सिंह भिंडर को मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते है। ऐसे में भिंडर में होने वाली सभा का वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने वल्लभनगर से पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ने वाले गणपत मेनारिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सभा का बहिष्कार करने की बात कही।
इस दौरान गणपत मेनारिया के नेतृत्व में 200 से 300 कार्यकर्ता पार्टी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने देहात जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी के समक्ष अपनी बात को रखते हुए साफ किया कि अगर किसी भी कारणवश भींडर में जनसभा होती है तो पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे साथ ही जो पद पर है वह भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इस बात को लेकर पार्टी कार्यालय में जोरदार बवाल हो गया और देहात जिला अध्यक्ष की ओर से लगातार समझाइश के बाद भी कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए।
वल्लभनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता इस बात पर अडिग है कि किसी भी सूरत में भींडर में यह जनसभा नहीं होनी चाहिए। अगर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जनसभा होती है तो वह केवल भटेवर में होगी। इस बात को लेकर अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम में यह बात भी सामने आई है कि अगर वल्लभनगर विधानसभा के भिंडर कस्बे में जनसभा होती है तो वहां पर कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही करेंगे इधर देहात जिला अध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला की माने तो अगर कार्यक्रम के दौरान विधायक रणधीर सिंह भींडर मौके पर मौजूद रहते हैं तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता इस बात पर भी कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े करते हुए वहां पर सभा नहीं करने की हिदायत दे डाली। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका था इसलिए इस कार्यक्रम में बदलाव होना मुश्किल लग रहा है लेकिन पार्टी की ओर से निकाली जाने वाली राजस्थान गौरव यात्रा में अगर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बात भी नहीं सुनी जाती है तो क्या आने वाले चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करेंगे अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी का देहात जिला और पार्टी के आला नेता इन कार्यकर्ताओं की बात को नकारते हैं या फिर इन कार्यकर्ताओं की मांग को ध्यान में रखकर भटेवर में सभा को रखते हैं यह तो 10 अगस्त को ही पता चल पाएगा।
Published on:
07 Aug 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
