
Vaibhav Suryavanshi debut
राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आइपीएल में इतिहास रच दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया। वैभव इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका जन्म आइपीएल की शुरुआत के बाद हुआ। वैभव ने प्रयास रे बर्मन (16 साल 157 दिन) का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था।
वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही मैच में चमक बिखेरी और बतौर सलामी बल्लेबाज 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन की पारी खेली। वैभव को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली। उनके सामने दिग्गज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर थे। वैभव ने आइपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स के साथ खाता खोकर सबको हैरान कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी का बिहार के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ। वैभव ने सिर्फ चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता का नाम संजीव है, जो एक किसान हैं। उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को पहचाना और अपने घर के पीछे एक छोटा खेल का मैदान बनाकर उनका सपोर्ट किया।
Published on:
20 Apr 2025 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
