8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL-2025: सिर्फ 14 साल के लड़के ने RR के लिए किया डेब्यू, पहली ही गेंद पर मारा ‘सिक्सर’; दंग रह गए लोग

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Vaibhav Suryavanshi debut

Vaibhav Suryavanshi debut

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आइपीएल में इतिहास रच दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया। वैभव इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका जन्म आइपीएल की शुरुआत के बाद हुआ। वैभव ने प्रयास रे बर्मन (16 साल 157 दिन) का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था।

पहली गेंद पर छक्का

वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही मैच में चमक बिखेरी और बतौर सलामी बल्लेबाज 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन की पारी खेली। वैभव को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली। उनके सामने दिग्गज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर थे। वैभव ने आइपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स के साथ खाता खोकर सबको हैरान कर दिया।

बिहार के रहने वाले हैं 'वैभव'

वैभव सूर्यवंशी का बिहार के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ। वैभव ने सिर्फ चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता का नाम संजीव है, जो एक किसान हैं। उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को पहचाना और अपने घर के पीछे एक छोटा खेल का मैदान बनाकर उनका सपोर्ट किया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक, विराट कोहली को देखते ही मैदान में कूदे 3 युवक, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने