23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द बाजार में आएगी IPS अजय पाल लांबा की आसाराम पर लिखी किताब

जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने 'गनिंग फॉर द गॉड मेन' नाम से आसाराम पर एक किताब लिखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
asaram_book.jpg

जयपुर। जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने आसाराम पर एक किताब लिखी है। दरअसल साल 2013 में जब आसाराम नाबालिग से बलात्कार के मामले में फंसे थे।

आसाराम को सजा दिलवाने में अहम भूमिका रही-
तब अजय पाल लांबा जोधपुर एसपी थे और उन्होंने अपनी स्पेशल टीम गठित कर आसाराम को सलाखों के पीछे पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

किताब का नाम 'गनिंग फॉर द गॉड मेन' -
'गनिंग फॉर द गॉड मेन' नाम से उन्होंने किताब लिखी है। इस किताब की लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी। किताब को फिलहाल अंग्रेजी में लिखा गया है। उन्होंने बताया कि किताब को हिंदी में भी पब्लिश किया जा सकता है। लेकिन इसके बारे में पब्लिशर्स तय करेंगे।

किस तरह आसाराम को गिरफ्तार किया-
किताब के अंदर उन्होंने वो तमाम बातें लिखी जब उन्होंने आसाराम को गिरफ्तार किया और इस दौरान किन-किन मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ा। इसके अलावा पुलिस ने किस तरह से मामले का अनुसंधान किया व किस तरह से लॉ एंड आॅर्डर को संभाला।