27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने गर्मियों में दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन ट्रेनों के बढ़ाए डिब्बें, यात्री भार में होगा इजाफा

रेलवे ने गर्मियों में दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन ट्रेनों के बढ़ाए डिब्बें  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

May 29, 2018

train

train

जयपुर।

रेलवे ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। गर्मियों की छुट्टी और रेल में बढ़ता हुए यात्री भार के चलते रेलवे ने रेलगाड़ियों के डिब्बे बढ़ाए हैं। साथ ही जयपुर यात्रियों की सुविधा को लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी की है।


इन गाड़ियों में बढ़ाए हैं डिब्बे

मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर ? से 31 मई एवं 1 जून को और बान्द्रा टर्मिनस से 1 जून और 2 जून को 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इसी तरह गाड़ी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 जून को एवं दादर से 3 जून को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।


इन रूटों में होगा फ़ायदा

रेल के डिब्बों में हुई इस अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रियों का भार में कमी आएगी साथ ही ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में डिब्बे की इस बढ़ोतरी से इस रेलमार्ग के जोधपुर , आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को 64 बर्थ अधिक मिल सकेंगी। बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर डिब्बे की इस बढोतरी से जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को अधिक सीट मिल सकेंगी।

दीनदयालु कोच की सुविधा से जल्द ही लैस होगा रेलवे

भारतीय रेलवे अपने रेल के कोचों में बदलाव करते हुए दीनदयालु कोच लगाने जा रही है। ये कोच रेल के जनरल कोच से बिलकुल अलग हैं। जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बॉयो टॉयलेट, स्वच्छ पेयजल और आरामदायल सीटों जैसी सुविधा होगी। ये सब कोच हर तरफ के रूट की ट्रेनों में लगाए जा रहें है। इन कोचों की सूरत बिलकुल रिजर्वेशन डिब्बे के कोच जैसी देने की योजना है। इस योजना से गरीब और आम आदमी कम कीमत में भी रेलवे की अच्छी सुविधाओं से लैस सफर का आनंद ले सकता है।

हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर रेलवे की इस बदलती तस्वीर की जानकारी दी है। मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में रेल में लगने वाले दीनदयालु कोच के बारे में जानकारी दी।