31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक हफ्ते पहले आएगी जयपुर बेस्ड इस स्टार की फिल्म ‘कारवां’

अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर डिजीज का करवा रहे हैं इलाज, 3 अगस्त को रिलीज होगी उनकी अगली फिल्म

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

May 31, 2018

jaipur

अब एक हफ्ते पहले आएगी जयपुर बेस्ड इस स्टार की फिल्म 'कारवां'

जयपुर . गुलाबी नगर से निकलकर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक्टिंग से सिने लवर्स का दिल जीत चुके अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। दरअसल, इरफान बेहद रेयर डिजीज न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे हैं। वहीं इरफान के प्रशंसक उनके जल्द फिट होकर फिर से काम पर लौटने की दुआ कर रहे हैं। हालांकि उनके द्वारा पहले शूट की गई फिल्म 'कारवां' रिलीज के लिए तैयार है। इरफान खान, दुलकेर सलमान और मिथिला पालकर अभिनीत रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'कारवां' अब 3 अगस्त को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।

बॉक्स ऑफिस पर स्पष्ट दो सप्ताह के लिए एकल रन का आनंद लेने के लिए मेकर्स ने इसे एक सप्ताह पहले रिलीज करने का निर्णय लिया है। वितरक के दृष्टिकोण के मुताबिक, यह रिलीज के लिए एक आकर्षक तारीख है।

तीन अनजान लोगों की कहानी
यह फ़िल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्द—गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ़ रखते हैं, लेकिन इनका नसीब, ज़िन्दगी की इस विचित्र यात्रा में तीनों को एक साथ लाकर खड़ा कर देता है। फिल्म को केरल की खूबसूरत लोकेशंस पर फ़िल्माया गया है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा।

गौरतलब है कि साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम दुलकेर सलमान इस फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, मिथिला पालकर भी इस फ़िल्म के साथ पहली बार बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री के तौर पर नज़र आएंगी। इरफान खान अभिनीत यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा निर्मित है। आकर्ष खुराना निर्देशित 'कारवां' लाइट—हार्टेड कॉमेडी फिल्म है।
पिछली फिल्म थी 'ब्लैकमेल'
इरफान की पिछली फिल्म 'ब्लैकमेल' थी, जो कि उन दिनों रिलीज हुई थी, जब इरफान की बीमारी की खबरें सामने आ गई थी। चूंकि इरफान डिजीज से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म 'ब्लैकमेल' का प्रमोशन नहीं किया था। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। इधर फिल्म 'कारवां' के लिए कुछ दिनों पहले इरफान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और अपने प्रशंसकों से इस फिल्म को प्यार देने के लिए कहा था।