
Rajasthan budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट भाषण शुक्रवार को पढ़ दिया लेकिन इससे पहले उनके भाषण के लिए बहुत ही किरकिरी हुई। विपक्ष इतना हमलावर हो गया कि उन्हें विधानसभा के पटल पर पुराना बजट भाषण पढ़ने को लेकर माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान दो बार विधानसभा स्थगित हुई और फिर तीसरी बार में उन्होंने करीब सवा तीन घंटे के भाषण में खूब घोषणाएं की।
बजट भाषण खत्म होने के बाद परंपरा है कि देर शाम मुख्यमंत्री किसी बड़े होटल में वित्त विभाग के अधिकारियों को पार्टी देते हैं। अब जब वित्त विभाग से इतनी बड़ी चूक हो चुकी है और गलती करने वाले कर्मचारी और अधिकारी की अंदरखाने जांच जारी है तो क्या फिर यह पार्टी दी जाएगी और अगर दी जाएगी तो फिर मुख्यमंत्री गहलोत का सामना कौन करेगा।
यह भी पढ़ें : rajasthan budget 2023 अब राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की विधानसभा में करीब आठ मिनट तक पुराना बजट भाषण पढ़ते रहे लेकिन किसी को भनक तक न लगी। इसके बाद ठीक उनके पीछे बैठकर बजट भाषण सुन रहे मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उन्हें टोका तब जाकर वह रूके। इसके बाद विपक्ष ने बजट लीक की बात को लेकर जबरदस्त हंगामा किया।
Published on:
10 Feb 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
