29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
The doors of Mata Ghatarani's court do not open in Navratri

The doors of Mata Ghatarani's court do not open in Navratri


जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बाबा खान की हत्या के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी परिश देशमुख ने बताया कि गलता गेट स्थित करीब कॉलोनी निवासी इमरान खान, रहीमन कॉलोनी सैयद अबूजर और रामगंज स्थित पहाडग़ंज निवासी सैयद मंजर को गिरफ्तार किया है। मामले में चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। 10 लोगों नामजद करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों ने 29 सितम्बर को बाबा खान को पूर्व में हुए झगड़े के लिए समझौता करने के लिए बुलाया। कर्बला में एक चाय की दुकान पर आरोपी पहले से बैठे थे। बाबा खान भी वहां पर पहुंच गया। बातचीत होने के दौरान कहासुनी हो गई और आरोपियों ने मारपीट कर बाबा खान के चाकू घोंप दिया। गंभीर घायल बाबा खान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अत्यधिक खून बह जाने से बाबा खान की मौत होना बताया गया। बाद में आरोपी भाग गए थे।