रोशनी से जगमग हुआ गुरुधाम, कई स्थानों से पहुंची पदयात्राएं, देशभर से श्रृद्धालु कर रहे है शिरकत
जयपुरPublished: Nov 08, 2022 08:03:46 am
बांदीकुई में अनंत श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर महाराज के 131 वें ज्ञानो प्रकाश महोत्सव का आगाज संत दुर्बल नाथ गुरू धाम बांदीकुई में हुआ। महोत्सव को लेकर गुरुधाम सहित सत्संग स्थल तक विशेष रूप से ध्वज पताकाओं से सजावट की गई है।


रोशनी से जगमग हुआ गुरुधाम, कई स्थानों से पहुंची पदयात्राएं, देशभर से श्रृद्धालु कर रहे है शिरकत
जयपुर। बांदीकुई में अनंत श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर महाराज के 131 वें ज्ञानो प्रकाश महोत्सव का आगाज संत दुर्बल नाथ गुरू धाम बांदीकुई में हुआ। महोत्सव को लेकर गुरुधाम सहित सत्संग स्थल तक विशेष रूप से ध्वज पताकाओं से सजावट की गई है। वहीं रंग बिरंगी लाइटों से रोशनी की गई है। इससे गुरुधाम जगमग हो रहा है।