29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमजाल में फंसाने के लिए भेजी खुद की कई फोटो, शादी का दिया प्रलोभन

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6197382124886144769_x.jpg

पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट

पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट ने बीकानेर के खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेन्द्र कुमार को शादी का प्रलोभन देकर खुद की कई फोटो वाट्सऐप पर भेजी। ताकि आरोपी नरेन्द्र को अपने प्रेम जाल में फांस सके। नरेन्द्र भी पाकिस्तानी हसीना के प्रेम जाल में फंसकर भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचना भेजने लगा। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक आरोपी नरेन्द्र कुमार के वाट्सऐप कॉल की डिटेल निकलवाई गई तो सभी सन रह गए। आरोपी नरेन्द्र की पूनम बाजवा से तीन माह में करीब 600 बार वाट्सऐप पर बातचीत हो रखी थी। एक दिन में कई घंटे उससे ही बातचीत करता था। आरोपी बाइक रिपेयरिंग का काम करता है और अविवाहित है।.....

इंटेलिजेंस 23 लोगों से करेगी पूछताछ

महिला एजेंट पूनम बाजवा (छदम नाम) के बनाए वाट्सऐप ग्रुप पर खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेन्द्र कुमार ने 23 अन्य भारतीय नागरिकों को सदस्य बना दिया था। बाद में महिला एजेंट इन लोगों से निजी वाट्सऐप पर चैटिंग करने लगी थी। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी महिला एजेंट पूनम बाजवा ने रॉयल्स राजस्थान न्यूज के नाम से एक ग्रुप बनाया और उस ग्रुप का एडमिन नरेन्द्र कुमार को बना दिया। नरेन्द्र को ग्रुप में अन्य लोगों को जोडऩे के लिए कहा। नरेन्द्र ने 23 लोगों को वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ भी दिया। इंटेलिजेंस ने इन सभी लोगों की सूची तैयार की है और इनसे पूछताछ करेगी। इनमें से संदिग्ध मिलने वालों को गिरफ्तार करेगी।

आरोपी सात दिन के रिमांड पर

इंटेलिजेंस के एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र कुमार को सोमवार को जयपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपी से भारतीय सेना व अन्य सामरिक सूचना पाकिस्तान को देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।