29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लैट में आग लगने से आईटी कंपनी के कर्मचारी की मौत

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, मामला संदिग्ध मानते हुए एफएसएल को भी बुलाया  

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6239957877993356682_y.jpg

जवाहर सर्कल स्थित सिद्धार्थ नगर रजत अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम करीब को थ्री बीएचके फ्लैट के एक कमरे में आग लगने से वहां सो रहे आईटी कंपनी के कर्मचारी की जलकर मौत हो गई। सूचना पर एयरपोर्ट थानाधिकारी ममता मीणा मौके पर पहुंची। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि कमरे में विद्युत वायर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। सोमवार देर रात को ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मूलत: टोंक के टोडारायसिंह निवासी 27 वर्षीय भवानी जांगिड़ की जलने से मौत हो गई। वह बिस्तर पर लेटा हुआ मिला। भवानी सिंह यहां पर एक आईटी कंपनी में काम करता था और अपने छोटे भाई विष्णुकांत के साथ सिद्धार्थ नगर में थर्ड फ्लोर पर स्थित $फ्लैट में किराए से रह रहा था। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए एफएसएल टीम को सूचना देकर मौका तस्दीक के लिए बुलाया। कमरे में फोम के गद्दे रखे थे, जिनमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई गई।

भाई गया था पढऩे

मृतक का छोटा भाई विष्णुकांत बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह रोज की तरह शाम को लाइब्रेरी में पढऩे गया हुआ था। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसको जानकारी दी। सूचना पर एक दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी।


अफरा तफरी मच गई

आग लगने का पता चलते ही अपार्टमेंट में अफरा तरफरी मच गई। कुछ बचने के लिए बाहर भागे तो कुछ ने आग बुझाने का प्रयास किया। अपार्टमेंट एक डाक्टर का है।