Gold Smuggling in Jaipur : जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 6 किलो सोने को पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए सोने की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है। तस्करी कर सोना ला रहे यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। पर सोने को उसने कहां छुपा रखा था यह जानकर चौंक जाएंगे।
जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोने की तस्करी के मामले पकड़ में आ रहे हैं। डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से करीब 3.5 करोड़ रुपए का सोना लेकर आ रहे यात्री को धर दबोचा। जिस तरीके से सोना लाया जा रहा था उस जानकर चौंक जाएंगे। दुबई से यात्री सोना मिक्सी में छुपा कर ला रहा था। इस मिक्सी में उसने करीब 5 किलो 829 ग्राम सोना छुपा रखा था। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है। डीआरआई अफसरों को इनपुट मिला था कि दुबई से जयपुर आने वाली एक फ्लाइट में सोने की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद DRI अफसर अलर्ट हो गए। डीआरआई टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर संदिग्ध यात्री को धर दबोचा। और पूछताछ की गई तो यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। चेकिंग करने पर यात्री के पास मिक्सर में सोना बरामद हुआ।
DRI टीम की यात्री से कड़ी पूछताछDRI टीम यात्री से पूछताछ करके यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोने की तस्करी कहां से कहां पर की जा रही थी। तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। अब तक कितना सोना तस्करी किया जा चुका है। आशंका जताई जा रही कि सोना तस्करी के अंदर कई बड़े तस्कर भी शामिल हो सकते हैं।
जयपुर एयरपोर्ट पर इस वर्ष पकड़ा गया सोना- जयपुर एयरपोर्ट पर 23 जनवरी को कस्टम विभाग ने शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा था।
- 26 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर 1.40 करोड़ रुपए कीमत का 2 किलो सोना पकड़ा गया।