
मेट्रो बोगी को अज्ञात शख्स ने किया बदरंग, पत्रिका फोटो
जयपुर। मानसरोवर स्थित मेट्रो यार्ड में घुसे एक अज्ञात शख्स ने मेट्रो की एक बोगी पर पेंटिंग कर दी। घटना ने मेट्रो यार्ड में सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस संबंध में मेट्रो स्टेशन की अधीक्षक योगिता तिवारी ने मेट्रो थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए क्षेत्र में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। घटना से मेट्रो प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई की रात को अनजान व्यक्ति यार्ड में घुसा और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां खड़ी मेट्रो की एक बोगी पर पेंटिंग कर गया। बताया जा रहा है कि मेट्रो रात में करीब 11 बजे यार्ड में गई थी। वहीं 23 जुलाई की सुबह साढ़े 5 बजे कर्मचारियों ने देखा तो बोगी पर पेंटिंग पोती हुई मिली।
मेट्रो यार्ड में अज्ञात शख्स की घुसपैठ ने जहां सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है वहीं अब थाना पुलिस आरोपी की तलाश को लेकर यार्ड और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस घुसपैठ वाले संभावित स्थानों को भी चिन्हित करने में जुटी है। घटना से मेट्रो प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।
मेट्रो यार्ड और स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगा है। यार्ड के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन मेट्रो बोगी जिस स्थान पर खड़ी थी वह क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद से बाहर है। ऐेसे में आरोपी की पहचान होने में देरी हो रही है। एक मेट्रो अधिकारी ने बताया कि यार्ड के मेंटीनेंस इलाके तक को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा गया है जिससे मेट्रो कोच के रखरखाव पर सीधे नजर रखी जाती है। ऐसे में यार्ड में किसी बाहरी शख्स की घुसपैठ होना वाकई चिंताजनक है।
Published on:
25 Jul 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
